Written By :ममता तिवारी
Updated on : 19 Sep 2021
Reader's View :589
कुशीनगर में सब्जी विक्रेता अपने ही अपहरण का साजिश रचते हुए 10 लाख रुपये फिरौती मांगी
कुशीनगर 19 सितम्बर ! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पटेहरवा थाना क्षेत्र के रकबा राजा गांव के तीन सितंबर से लापता सब्जी विक्रेता को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पत्नी की तहरीर पुलिस आठ सितंबर को अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी थी। पुलिस की जांच में पता चला कि उसने अपने ही अपहरण का साजिश रचते हुए 10 लाख रुपये फिरौती मांगी थी। पुलिस कप्तान सचिंद्र पटेल ने थाने में इसका पर्दाफाश करते हुए शनिवार को बताया कि पुलिस टीम को इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई थी। मोहन कुशवाहा नाम के इस व्यक्ति को फाजिलनगर के बघौच मोड़ के पास गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ स्वयं के अपहरण की साजिश रचने, धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ सुनील सिंह, एसआई रामसहाय चौहान, प्रमोद कुमार, स्वाट टीम के सुशील सिंह, सर्विलांस टीम के अभिषेक यादव आदि शामिल रहे।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.