Written By :ममता तिवारी
Updated on : 19 Sep 2021
Reader's View :1065

कसाडा अब कुशीनगर में पर्यटक सूचना केंद्रों के स्थापना की तैयारी में जुटा

कुशीनगर 19 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को प्रमुख दर्शनीय स्थलों की गाथा भी बताई जाएगी। इसके लिए मुख्य प्रवेश द्वार से रामाभार स्तूप के बीच पर्यटकों की सहूलियत के लिए तीन पर्यटक सूचना केंद्र बनाए जाएंगे।

अब तक कुशीनगर में बौद्ध अनुयायियों व भिक्षुओं को यहां की प्राचीनता, पुरातात्विकतता, ऐतिहासिकता के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने का कोई प्रबंध नहीं है। इसे लेकर कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (कसाडा) गंभीरता से लेकर अब पर्यटक सूचना केंद्रों के स्थापना की तैयारी में जुटा है। शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। कागजी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।

कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण बोर्ड की बीते सात जुलाई 2021 की बैठक में यह प्रस्ताव पटल पर रखा था। जिसमें यह कहा गया था कि आज तक पर्यटक सूचना केंद्र की स्थापना कुशीनगर में नहीं की गई है। इससे देश-विदेश के पर्यटकों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। पर्यटन विभाग की ओर से होटल राही पथिक निवास के परिसर में कार्यालय स्थापित है, जहां देश-विदेश के पर्यटक नहीं पहुंचते हैं। प्राधिकरण ने पर्यटक सूचना केंद्र के निर्माण व स्थापना के लिए बुद्ध मंदिर मार्ग पर तीन प्रमुख स्थलों को चिह्नित किया है। उनमें मुख्य प्रवेेश द्वार, महापरिनिर्वाण मंदिर के समीप, रामाभार स्तूप के समीप स्थल शामिल हैं।

कसाडा के सचिव प्रमोद तिवारी ने बताया कि प्रधिकरण बोर्ड की ओर से प्रस्तावित तीनों स्थलों पर पर्यटक सूचना केंद्र की स्थापना के लिए आगणन व डिजाइन तैयार कराकर निर्माण कार्य कराने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। प्राधिकरण ने तीनों पर्यटक सूचना केंद्रों के निर्माण में होने वाले खर्च का आगणन तैयार करा लिया है। इस पर लगभग आठ लाख 47 हजार रुपये व्यय होंगे।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें