Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 17 Sep 2021
Reader's View :981

6 साल की बच्ची का रेपिस्ट रेल पटरी पर मरा हुआ पड़ा मिला

तेलंगाना: मात्र छः साल की बच्ची का रेप कर उसकी हत्या करने वाला वहशी दरिंदा पल्लकोंडा राजू रेलवे ट्रैक पर मृतक अवस्था में पडा मिला है। दुष्कर्म की यह घटना होने के बाद इस मामले में एक मंत्री ने कहा था कि घटना के जिम्मेवार अपराधी को पकड़कर उसका एनकाउंटर किया जाएगा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार 16 सितंबर को दुष्कर्मी राजू की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि राजू की मौत कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आने से हुई। बीते 9 सितम्बर को ही तेलंगाना के सैदाबाद में राजू नें इस दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। इसी के बाद हर जगह राजू की तलाश की जा रही थी।

इस घटना के बाद लोग काफी आक्रोशित हो गए थे और उन्होंने दिशा रेप मर्डर केस के आरोपितों की तरह ही आरोपित राजू को भी एनकाउंटर में मार देने की मांग की थी। यह तक कि तेलंगाना सरकार के एक मंत्री चमका मल्लरेड्डी ने आरोपित को पकड़ कर उसका एनकाउंटर किये जाने की बात की थी। राजू को पकड़ने के लिए पुलिस ने 10 लाख के इनाम की घोषणा भी कर रखी थी

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें