Written By :अशोक भारती कि फेसबुक वाल से
Updated on : 17 Sep 2021
Reader's View :646
अफगान राजधानी काबुल पर देर रात रॉकेटों से हमला
काबुल :कल देर रात अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर सैकड़ों रॉकेट्स से हमला किया गया है। हालांकि अभी तक हमला करने वाले का पता नहीं चल सका है। बिजली स्टेशनों पर रॉकेट गिरने से काबुल में चारों तरफ अंधेरा हो गया । रात होने के चलते हमले में मारे गए और घायल लोगों की सही जानकारी नहीं हो सकी है।
हमले की जानकारी अभी तक किसी ने नहीं ली है।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.