Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 15 Sep 2021
Reader's View :1014
ड्राइवर है मुंबई का आतंकी समीर, धमाकों के लिए हथियार जमा करने की थी जिम्मेदारी
मुंबई : दिल्ली पुलिस कि स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार ६ आतंकियों में शामिल मुंबई का आतंकी समीर पेशे से ड्राईवर है और उसे बम धमाकों के लिए हथियार जमा करने की जिम्मेदारी दी गई थी । गिरफ्तार किये गए पाकिस्तान के ISI से जुड़े 6 आतंकवादियों को मंगलवार (14 सितंबर) को गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटों बाद, मुंबई पुलिस ने अंडरवर्ल्ड ऑपरेटिव जान मोहम्मद शेख उर्फ समीर कालिया के परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की। जान मोहम्मद शेख उर्फ समीर कालिया 12 सितंबर से घर से गायब था । दिल्ली क्राइम ब्रांच के मुताबिक, जान मोहम्मद शेख को मुंबई से दिल्ली जाने के दौरान ट्रेन में कोटा से गिरफ्तार किया गया। समीर की पत्नी और बेटियों से पूछताछ के जरिये महाराष्ट्र ATS की टीम यह जानना चाहती है कि क्या समीर का मुंबई या महाराष्ट्र के कुछ अन्य इलाकों में कुछ अन्य लोगों के संपर्क में था ? समीर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि समीर के आतंकी होने का उन्हें कभी शक नहीं हुआ। पेशे से ड्राइवर शेख के आतंकी होने की बात सामने आने के बाद से शेख के पड़ोसी और परिजन हैरान हैं।
शेख अपनी दो बेटियों और पत्नी के साथ मुंबई सेंट्रल के सायन इलाके में एमजी रोड पर कलाबखर इलाके की झुग्गी में रहता है। पुलिस ने परिवार के साथ उनके पड़ोसियों से भी पूछताछ की है। लगभग सभी ने समीर के आतंकी होने पर हैरानी जताई।
शेख हथियार मुहैया करवाता था : दाउद के भाई अनीस इब्राहिम ने जान मोहम्मद शेख उर्फ समीर कालिया उर्फ़ समीर को भारत में विभिन्न आतंकी संगठनों को IED, हथियार और हथगोले की डिलीवरी सुनिश्चित करने का काम सौंपा था। जांच एजेंसी के अनुसार, अनीस ने आने वाले त्योहांरी सीजन में दिल्ली, UP, महाराष्ट्र और देश के अन्य राज्यों में हत्याएं और धमाके करने की प्लानिंग की थी ।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.