Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 13 Sep 2021
Reader's View :219
DRDO-IAI MRSAM मिसाइल प्रणाली को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया
जैसलमेर: DRDO-IAI MRSAM मिसाइल प्रणाली को आधिकारिक तौर पर जैसलमेर में भारतीय वायुसेना में शामिल कर लिया गया है. भारतीय वायुसेना लगभग 450 MRSAM और 18 फायरिंग यूनिट की खरीदने जा रही है. उन्नत टेक्नोलॉजी से लैस यह वायुरक्षा प्रणाली भारतीय वायुसेना को अपनी लड़ाकू क्षमताओं को बढ़ाने और दुश्मनों के विमानों से सुरक्षा में बहुत मदद करेगी. The Medium Range Surface to Air Missile MRSAM एक सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है. इसे आप लोग भारत की देशी S-400 भी कह सकते हैं. MRSAM प्रणाली 70 किलोमीटर से ज्यादा सीमा के भीतर दुश्मन के विमानों और मिसाइलों को रोक कर नष्ट करने में सक्षम है. आप लोग इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि इस प्रणाली का ट्रैक रिकॉर्ड 99.99% है..
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.