Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 10 Sep 2021
Reader's View :1090
काजल के कातिल को एनकाउंटर में यूपी पुलिस ने उड़ाया
गोरखपुर : आख़िरकार यूपी पुलिस ने गोरखपुर के चर्चित केस काजल सिंह मर्डर केस में काजल के हत्यारे विजय प्रजापति को एक एनकाउंटर में मार गिराया । विजय के सर पर एक लाख रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था। काजल को उस वक्त बदमाशों ने गोली मार दी थी जिस वक्त काजल गुंडों द्वारा पिता के साथ मारपीट का वीडियो बना रही थी। घटना में घायल काजल सिंह की बाद में मौत हो गई थी। पाठको को जिला गोरखपुर में हाल ही में घटी वह घटना अच्छे से ध्यान होगी जिसमें कुछ गुंडे काजल सिंह के पिता से मारपीट कर रहे थे। काजल मारपीट की इस घटना का वीडियो बनाने लगी जो कि गुंडों को सख्त नागवार गुजरा। बदमाश विजय प्रजापति को यह बात इतनी खराब लगी कि उसने काजल को गोली मार दी। इस लोमहर्षक घटना की चहुंओर निन्दा हुई थी और तमाम राजनैतिक दलों ने इसे यूपी में गुंडाराज कायम करने वाली बताया था। घटना के आरोपी पर यूपी पुलिस ने इनाम भी रखा था। आज सुबह गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र के गोबरहिया पुल के पास पुलिस ने काजल हत्याकांड में फरार इनामी बदमाश विजय प्रजापति को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में मारा गया अपराधी विजय प्रजापति हत्या की कोशिश, रंगदारी और लूट समेत कई आपराधिक मामलों में आरोपी था। जिले के गगहा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर भलुआन गांव निवासी राजीव नयन की बेटी काजल सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी था।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.