Written By :एजेन्सी
Updated on : 09 Sep 2021
Reader's View :919
आख़िरकार कौन है अफगानिस्तान का केयरटेकर पीएम हसन अखुंद
दिल्ली : बरादर और याकूब को पछाड़ कर अफगानिस्तान का केयरटेकर पीएम हसन अखुंद बना है। बताते चलें कि अफगानिस्तान में तालिबान अपनी पहली केयरटेकर सरकार का एलान कर चूका है और हबीबुल्ला अखुंदजादा इस सरकार के प्रमुख के तौर पर काम करेगा । सरकार एलन के बाद वहीं सरकार के प्रमुख के तौर पर हसन अखुंद को बिठाया गया है और अब्दुल गनी बरादर को हसन का डिप्टी नियुक्त किया गया है। बरादर का नाम अब तक तालिबान की सरकार के प्रमुख के तौर पर लिया जा रहा था।
कौन है हसन अखुंद : हमारे सुधी पाठकों को बता दें कि हसन अखुंद का भी ताल्लुक तालिबान के गढ़ कंधार से ही है। इस इस्लामिक आतंकवादी संगठन के अधिकतर बड़े नेताओं का ताल्लुक कंधार से है। तालिबान का सर्वोच्च कमांडर हबीबुल्ला अखुंदजादा और बरादर का भी सम्बन्ध कंधार से ही है । तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद के मुताबिक अखुंदजादा इस समय कंधार में ही है। तालिबान के सशस्त्र आंदोलन की शुरुआत करने वालों में से हसन अखुंद एक है। इसी के साथ ये अखुंदजादा का भी बेहद करीबी है। मालूम हो कि अखुंद तालिबान की रहबरी शुरा का वर्तमान प्रमुख भी है जो एक तरह से सरकार की ही तरह काम करती है। इस नाते भी उसका कद तालिबान में काफी बड़ा है। यहां से ही तालिबान के हर फैसले पर अंतिम मुहर लगती है। अगस्त 1996 में हसन ने पाकिस्तान का आधिकारिक दौरा किया था। उस वक्त पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से उसकी बातचीत भी हुई थी। सत्ता का अनुभव होने के चलत ही तालिबान ने इस शख्स को सत्ता कि कमान सौंपी है । 1996-2001 के बीच जब अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार में यह विदेश मंत्री भी था। इसके अलावा हसन के पास उस वक्त उप-प्रधानमंत्री का भी पद था। हालांकि उस वक्त पाकिस्तान, सऊदी अरब समेत केवल तीन देशों ने ही इस सरकार को मान्यता दी थी। तालिबान की इस सरकार में सर्वोच्च पद पर बैठे अखुंदजादा को अमीर उल अफगानिस्तान कहा जाएगा। इसके अलावा इस सरकार में खैरउल्लाह खैरख्वा को सूचना मंत्री, अब्दुल हकीम को कानून एवं न्याय मंत्री, शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई को उप विदेश मंत्री बनाया गया है। जबीहुल्ला मुजाहिद की उप सूचना मंत्री होंगे। अखुंदजादा ने केयरटेकर सरकार को शरिया कानून लागू करने को कहा है।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.