Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 07 Sep 2021
Reader's View :547

पंजशीर में काबिज तालिबानियों पर हवाई हमला, मागे गये कई आतंकी

दिल्ली : अफगानिस्तान के पंजशीर पर कब्जा किये जाने के दावे के बीच कल रात कुछ अज्ञात लड़ाकू विमानो द्वारा पंजशीर में तालिबान की पोजिशन पर बमबारी किये जाने की खबर है। इस हवाई हमले में कई तालिबानी आतंकियों के मारे जाने की अज्ञात स्रोत से पुष्टी हुई है।

गत सोमवार को ही तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने पंजशिर पर तालिबानियों के पूर्ण नियंत्रण का दावा किया था । हालांकि National Resistant Force (NRF) ने पंजशीर पर तालिबानी कब्जे के दावे को नकारते हुए कहा कि Resistant Force अभी भी पंजशीर घाटी में महत्वपूर्ण सामरिक ठिकानों पर मौजूद है।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें