Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 05 Sep 2021
Reader's View :772
काबुल एअरपोर्ट पर खड़े तबाह वाहनों, विमानों को देख भड़का तालिबान
दिल्ली : काबुल एयरपोर्ट पर मौजूद विमानों और अन्य वाहनों को नष्ट किये जाने पर तालिबान अमेरिका पर भड़का हुआ है। तालिबान ने इन विमानों और वाहनों को अमेरिका द्वारा जानबूझकर नष्ट करने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि अमेरिकी वायु सेना के आखिरी विमान के काबुल से उड़ान भरने के बाद तालिबानी आतंकियों ने काबुल एयरपोर्ट पर अपना कब्जा कर लिया था।
काबुल एयरपोर्ट पर अपना कब्जा करने के बाद इसके बाद वहां पर तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद्दीन समेत अन्य तालिबानी नेता आये थे। एअरपोर्ट पर आये मुजाहिद्दीन समेत दूसरे तालिबानी नेताओं ने एयरपोर्ट का जायजा भी लिया था और वहां पर मौजूद विमानों और हेलिकॉप्टरों की भी जांच की थी। अफगानिस्तान से जाते समय अमेरिका अपने पीछे हजारों की संख्या में वाहन, बख्तरबंद गाड़ियां, हथियार काबुल में ही छोड़ गया है।हालाँकि पूरी तरह मबुल एअरपोर्ट छोड़ने से पहले उसने काबुल एयरपोर्ट पर मौजूद वाहनों और विमानोंको बर्बाद कर दिया था। जाने से पहले विमानों और हेलिकॉप्टर्स को भी उड़ान भरने के काबिल नहीं छोड़ा गया।
अमेरिका का कहना है कि तालिबान अब इनका उपयोग न कर सके इसलिए उसने इन वाहनों और विमानों को बर्बाद कर दिया था। सी-130जे हरक्यूलिस विमान और एमआई-17 हेलिकॉप्टर्स समेत कई दूसरे छोटे विमान हैं जिन्हें अमेरिका ने काम लायक नहीं छोड़ा । इन्हीं विमानों को देखकर अब तालिबान अमेरिका पर भड़का हुआ है।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.