Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 05 Sep 2021
Reader's View :970

नवजात को तेल पिलाती थी मां, लीवर, किडनी फेल होने से गई बच्ची की जान

प्रयागराज : जिले के एक हॉस्पिटल में डॉक्टर्स के सामने एक बेहद हैरतंगेज मामला सामने आया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनी निवासी रिंकू के घर में बेटी का जन्म हुआ था. जन्म के कुछ दिनों बाद ही नवजात की हालत बिगड़ने लगी तो उसे नगर के ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान ही डॉक्टर्स तब हैरान रह गये जब जाँच के बाद बच्ची के शरीर में भारी मात्रा में तेल भरा मिला. डॉक्टर्स इस बात पर हैरान थे कि बच्ची के शरीर में इतना ज्यादा तेल कैसे जमा हो गया. घर वालों से पूछने पर जो कहानी सामने आई उसे सुनकर सुनने वाले हैरान रह गये.

कैसे पहुंचा शरीर में तेल : घर वालों से डॉक्टर्स को दी गई जानकारी के अनुसार नवजात की मां बच्ची को खूब सारा सरसों का तेल पिलाया करती थी. ऐसा करने के पीछे क्या कारण था ये ज्ञात नहीं हो सका. सोचने की बात है कि एक नवजात को इतना सारा तेल पिलाते समय क्या घर के बड़े बूढों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि तेल की यह अत्यधिक मात्रा उस नन्ही सी जान की जान ही ले लेगी. हॉस्पिटल में बच्ची के शरीर से तेल निकालने के लिए डॉक्टर्स को बच्ची के नाक, पैर के तलवे, और पेट में नली लगानी पड़ी थी. जानकारों के अनुसार डॉक्टर्स हर दिन बच्ची ले शरीर से दो से तीन सिरिंज भर कर तेल निकलते थे. अत्यधिक तेल शरीर में जाने के कारण बच्ची के लीवर, किडनी खराब हो गये थे. आज सुबह पांच बजे नवजात बच्ची नें दम तोड़ दिया.

पुलिस को जानकारी नहीं : इस सनसनीखेज घटना के बारे में अभी तक पुलिस को जानकारी नहीं दी गई है. हॉस्पिटल प्रशासन से यदि पूछताछ की जाये तो इस घटना का जिक्र हॉस्पिटल के रिकॉर्ड में भी मिलेगा और इलाज करने वाले डॉक्टर्स भी इस बारे में जानकारी दे सकते हैं.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें