Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 03 Sep 2021
Reader's View :545
प्रत्युषा बनर्जी की तरह हुई सिध्दार्थ की मौत, लोग संदेह कर रहे
मुम्बई : सिध्दार्थ शुक्ला की अचानक हार्ट अटैक से होने वाली असमय मृत्यु के बाद सिध्दार्थ के प्रशंसक इसे स्वाभाविक मौत के बजाय संदेहजनक परिस्थितियों में होने वाली मौत मान रहे हैं। लोगों का यह भी मानना है कि सुशांत की तरह कही सिद्धार्थ भी तो किसी साजिश का शिकार नहीं हो गये। लोग बालिका वधू की प्रत्युषा बनर्जी की संदिग्ध सुसाइड किये जाने की घटना को भी सिध्दार्थ की मौत से जोड़ कर देख रहे हैं। ज्ञात हो कि प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक बालिका वधु में सिद्धार्थ और प्रत्युषा अभिनय कर चुके थे और इस सीरियल में प्रत्युषा बनर्जी सिध्दार्थ की पत्नी बनी थीं। एक ही साथ काम करने वाले दो लोगों की मौत संदेह पैदा करती है।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.