Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 02 Sep 2021
Reader's View :760
असमय मौत से सभी हतप्रभ, आज ब्रह्मकुमारी विधि से होगा सिध्दार्थ का अंतिम संस्कार
मुम्बई : सिद्धार्थ शुक्ला की असमय मौत से उनके परिवार वाले, मित्र और उनके फैंस सभी हतप्रभ से हैं । किसी के लिए इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल है कि सिध्दार्थ अब उनके बीच नहीं रहे। आज होगा अंतिम संस्कार : 40 वर्षीय अभिनेता सिध्दार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। इस वक्त सिध्दार्थ की Body कूपर हॉस्पिटल में ही है जिसे जल्दी ही उनके परिवार को सौंप दिया जायेग। गौरतलब है कि सिध्दार्थ को इसी कूपर हॉस्पिटल में लाया गया था जहाँ पर उन्हें मृत घोषित किया गया। पोस्टमॉर्टेम की हुई रिकार्डिंग : सिध्दार्थ के शरीर का पोस्टमॉर्टेम पांच डॉक्टर्स की टीम ने किया और इस सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है।
सिध्दार्थ का शरीर उनके मित्रों, परिचितों और अन्य के दर्शनार्थ सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा जाएगा। सिध्दार्थ का अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे ब्रह्मकुमारी विधि से सम्पन्न किया जायेगा।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.