Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 01 Sep 2021
Reader's View :661
बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन
मुंबई: भारतीय अभिनेता सिध्दार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. महज चालीस वर्ष की अवस्था में अचानक निधन हो जाने से सिध्दार्थ के परिचित, प्रशंसक सभी हतप्रभ हैं . सिध्दार्थ को आज सुबह हार्ट अटैक आया और सोते रहने के दौरान ही उनकी मौत हो गई. सुबह के वक्त उन्हें कूपर हॉस्पिटल में ले जाया गया जहाँ पर डॉक्टरों ने सिध्दार्थ को मृत घोषित कर दिया. सिध्दार्थ अपने पीछे माँ और दो बहनों को छोड़ गए हैं. हाल फ़िलहाल सिध्दार्थ ने रियलिटी शो बिग बॉस OTTऔर डांस दीवाने ३ में भी काम किया था.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.