Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 01 Sep 2021
Reader's View :477

जॉब ढूढने के एप्स पर जालसाज, धोखाधडी करने वाले सक्रिय

दिल्ली : lockdown के दौरान भिन्न भिन्न कारणों से लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा था | lockdown हटने के बाद वही लोग अलग अलग जगह जॉब्स के लिए अप्लाई भी कर रहे हैं| अब ऐसे में उन जॉब सीकर्स को नौकरी के इंटरव्यू के नाम पर धोखा देने और मजबूरी का नाजायज फायदा उठाने वाले लोग भी अलग अलग जॉब प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय हो गये हैं | ऐसे धोखेबाज लोग तमाम छोटे जॉब apps पर अधिक सक्रिय है| दिल्ली निवासिनी अनुराधा ( काल्पनिक नाम ) ऐसे ही धोखेबाज का शिकार होते होते बचीं.

हुआ यूँ कि वर्क फ्रॉम होम की इच्छा से अनुपमा ने एक मोबाइल जॉब app पर रजिस्ट्रेशन करा लिया और जॉब्स के लिए अप्लाई करने लगीं | ऐसे में ही खुद को नियोक्ता कहने वाले एक शख्स ने अनुपमा को whatapp मेसेज किया कि उसकी कंपनी अनुपमा का इंटरव्यू लेना चाहती है| इसी के बाद उस व्यक्ति ने अनुपमा से उनका रिज्यूमे और लेटेस्ट फोटो मांगे| उसका इस तरह से फोटो मांगना अनुपमा को सशंकित कर गया | जब अनुपमा ने उस व्यक्ति की प्रोफाइल देखी तो वो शख्स देखने से ही ही लफंगा और गिरहकट सा दिखाई दिया | इस पर अनुप्मा ने उसे सिर्फ अपना रिज्यूमे ही भेज दिया| जिस पर पर उस शख्स ने दुबारा अनुपमा से उनकी फोटो मांगी | अनुपमा से उसको मैसेज किया कि आपकी कम्पनी फोटो देखकर ही जॉब देती है क्या ? इसके बाद तुरंत ही उस शख्स ने अनुपमा का नम्बर ब्लॉक कर दिया| उस शख्स की ये हरकत और भी ज्यादा शक पैदा करने वाली थी| सामन्य तौर पर लोग कुछ न कुछ रिप्लाई करते हैं लेकिन उसने तो फट से अनुपमा को ब्लाक ही कर दिया. तो क्या ऐसी मोबाइल apps पर गर्ल्स के फोटो इकट्ठे करके उनका गलत इस्तेमाल करने का खेल हो रहा है ?

उपर दी गई घटना ये बताने के लिए काफी है कि किसी के मांगने पर अपनी फोटो, बैंक डिटेल शेयर करने से बचें और खासतौर पर महिलायें कही भी इंटरव्यू के बुलावे पर न जाएँ| हम ये नहीं कहते कि दुनिया में सभी गलत हैं लेकिन दुनिया में गलत लोग भी हैं जो हमारी आपकी एक भूल का फायदा उठाने को तैयार बैठे है.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें