Written By :रायटर
Updated on : 31 Aug 2021
Reader's View :792

रवानगी से पहले विमानों और दर्जनों बख्तरबंद वाहनों को अमेरिकी सेना ने किया बेकार

काबुल : हड़बड़ी में ही सही लेकिन अफगानिस्तान से अंतिम वापसी से पहले वहां मौजूद 70 विमानों को अमेरिकी सेना ने बेकार कर दिया है । अमेरिकी सेना ने एअरपोर्ट पर मौजूद दर्जनों बख्तरबंद वाहनों को भी चलने लायक नहीं छोड़ा। ज्ञात हो कि अमेरिकी सैनिकों ने कई सारे अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर अफगानिस्तान के लिए छोड़ दिया हैं। इतना ही नहीं अमेरिकी सैनिक चिनूक हेलीकॉप्टर भी छोड़ गए हैं। ऐसे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों जिनसे पहले अमेरिकी सैनिक निगरानी किया करते थे, अब तालिबानी आतंकियों के कब्जे में आ गए हैं । इन सबके साथ अमेरिका कह रहा है कि उसने ज्यादातर सैन्य उपकरणों को बेकार कर दिया है। अफगानिस्तान में मिशन पूरा होने पर अमेरिका के सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल फ्रेंक मैकेंजी ने बताया कि रास बिल्सन सी-17 विमान ने अफगानिस्तान से अंतिम उड़ान भरी है। उन्होंने यह भी बताया कि अफगानिस्तान छोड़ने से पहले अमेरिकी सेना ने 70 विमानों, दर्जनों बख्तरबंद गाड़ि‍यों को निष्क्रिय कर दिया। हालाँकि काबुल एयरपोर्ट के उपकरणों को चलने की स्थिति में ही छोड़ दिया गया है, जिससे यहां सामान्य स्थिति करने में ज्यादा समय न लगे।

तालिबान के कब्जे में अमेरिका द्वारा छोड़े गए अत्याधुनिक हथियारों का जखीरा आ गया है। रिपब्लिकन सीनेटरों ने सवाल उठाया और कहा है कि वापसी के एलान से पहले अपनी संपत्ति को बचाना रक्षा विभाग की सबसे पहली प्राथमिकता थी। रूस के रक्षामंत्री सर्गेइ शोइगु के अनुसार अफगानिस्तान से वापसी में अमेरिकी सैनिकों ने अपने 100 से अधिक जैवलिन पोर्टेबल एंटी टैंक मिसाइल सिस्टम को काबुल में ही छोड़ दिया। अब शोइगु का मानना है कि यूक्रेन की सेना की तुलना में अधिक हथियारों से लैस आतंकी समूह है।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें