Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 29 Aug 2021
Reader's View :935
लाइन हाजिर होनें के बाद भी बढ़ रहे कांस्टेबल प्रियंका के फैन फ़ोलोवर
आगरा,। आगरा की महिला कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में छाई हुई हैं। प्रियंका के इस वीडियो में बोला गया डायलाग लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही प्रियंका मिशा को थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया गया था । वीडियो में प्रियंका " हरियाणा और पंजाब तो बेकार ही बदनाम हैं, आओ कभी उत्तर प्रदेश में, रंगबाजी क्या होती है, आओ हम तुम्हें बताते हैं, यूपी में तो पांच-पांच साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं" बोलती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के वायरल होनें के साथ ही उनके अकाउंट पर व्यूअर्स और फालोअर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। उनके फॉलोअर्स बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। वायरल वीडियो को हालाँकि डिलीट किया जा चूका है लेकिन इस वीडियों में प्रियंका की अदा को खास तौर पर लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। आखिर कौन हैं प्रियंका मिश्रा : 2020 में पुलिस कांस्टेबल पद पर भर्ती हुई प्रियंका कानपुर की रहने वाली हैं । इनकी ट्रेनिंग झांसी में हुई और ट्रेनिंग के बाद तीन माह पहले प्रियंका की आगरा में तैनाती हुई। पिछले तीन माह से प्रियंका की तैनाती एमएम गेट थाने में थीं। प्रियंका वीडियो बनाने की शौक़ीन है और उनका इंस्टाग्राम पर अकाउंट है। चार महीनों में उन्होंने इंस्टाग्राम पर 76 वीडियो अपलोड किए थे। दो वीडियो में वे हथियारों के साथ दिख रही थीं। पहले तो इनके अकाउंट पर 3700 फालोअर्स थे। लेकिन रिवाल्वर हाथ में लेकर यूपी वाले रंगबाज लोंडों वाला वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी मुनिराज जी ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया था । लाइन हाजिर होने के बाद भी वे इंटरनेट मीडिया पर सनसनी बनने की ओर लगातार बढ़ रही हैं। उनके फालोअर्स भी बढ़ रहे हैं।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.