Written By :साभार दैनिक जागरण
Updated on : 29 Aug 2021
Reader's View :845
महेश का विधायक ने पैर छूकर किया स्वागत, करवाई ईसाई से हिंदू धर्म में वापसी
हजारीबाग : सदर विधायक मनीष जायसवाल हजारीबाग जिले में बड़े पैमाने पर हो रहे मंतातरण के विरोध में सक्रिय हो गये है। मनीष जायसवाल शनिवार को दिग्वार पंचायत के चानो खूर्द पहुंचे और मतांतरित होने वाले महेश हेम्ब्रोम का पैर छूकर उसकी घर वापसी कराई। घर वापसी के इस मौके पर महेश के परिवार ने कहा कि उन्हें भ्रमित करके इसाई बनाया गया था। इसके बाद महेश ने विधायक के सामने गले से क्रास की माला उतार कर अपने पूर्वजों के सनातन धर्म में रहने की बात कही। विधायक मनीष जायसवाल ने मतांतरित होकर ईसाई बन चुके परिवारों से बातचीत की। विधायक ने मतांतरित हो चुके लोगों से अपने पूर्वजों का धर्म नहीं छोड़ने की अपील की। ज्ञात हो कि जिले के पदमा, इचाक, बड़कागांव, सदर प्रखंड, दारु, शहरी क्षेत्र के अमृत नगर, टाटीझरिया में बड़े पैमाने पर मतांतरण का खेल चल रहा है। इन इलाकों में ईसाई मिशनरी भोले भाले लोगों को बरगलाकर ईसाई बना रही हैं ।
सदर विधायक ने मतांतरण मामले में जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। विधायक मनीष जायसवाल ने पूरे मामले में आंदोलन की चेतावनी भी दी है। कहा कि सेवा के नाम पर मतांतरण नहीं होने देंगे। कहा कि दारु का पिपचो मिशन विद्यालय शिक्षा, बीमारी दूर करने और सेवा की आड़ में मतांतरण का कार्य कर रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बातचीत के दौरान महेश हेम्ब्रम और उनकी पत्नी ने धर्मांतरण संबंधित चौंकाने वाले खुलासे किए। कहा कि उसके परिवार में बीमारी और कई प्रकार की क्लेश थी। इसका फायदा उठाकर ईसाई मिशनरियों के धर्मांतरण कराने वाले असामाजिक तत्वों ने चर्च आने और धर्म परिवर्तन का हवाला देते हुए सभी प्रकार के कष्टों से निवारण करने और कई प्रकार के लालच देकर क्रॉस पहनवाया और धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू की।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.