Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 29 Aug 2021
Reader's View :975

प्रेसीडेंशियल स्पेशल ट्रेन से अयोध्या पहुंचे महामहिम. रामलला के दर्शन किए

अयोध्या :उत्तर प्रदेश की चार दिवसीय यात्रा का के आखिरी दिन राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द आज अयोध्या पहुंचे है। महामहिम इस समय अयोध्या की यात्रा पर हैं और वह लखनऊ से प्रेसीडेंशियल स्पेशल ट्रेन से अयोध्या पहुंचे। अयोध्या पहुँचने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की। रामनगरी में महामहिम राष्ट्रपति के प्रथम आगमन को ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी की गई है। भारतीय इतिहास में यह पहली बार है, जब किसी राष्ट्रपति ने रामलला का दर्शन किए।

यह दूसरा अवसर है, जब कोई राष्ट्रपति अयोध्या आए हैं। वर्ष 1983 में तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह भी अयोध्या आए थे,

महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द अज सुबह 9.40 बजे लखनऊ के चारबाग स्टेशन से अयोध्या के लिए अपनी स्पेशल प्रेंसिडेशियल ट्रेन से रवाना हुए । हालाँकि ट्रेन को सुबह 9.10 बजे के आसपास रवाना होना था, लेकिन ट्रेन तीस मिनट विलंब से रवाना हुई। राष्ट्रपति का काफिला चारबाग स्टेशन सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास पहुंचा।

करीब 2.20 घंटे का का सफर तय करके राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के अयोध्या पहुंचने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की। इस दौरान प्रथम महिला सविता कोविन्द भी मौजूद थीं ।

हनुमागढ़ी में दर्शन पूजन के बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द रामलला के दर्शन को श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचे। वहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए। पत्नी सविता कोविन्द के साथ उन्होंने रामलला की आरती उतारी। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ व दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे। रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने पूजा-अर्चना करवाई। वैदिक मंत्रों के बीच महामहिम रामलला की आरती उतारी। इसके बाद उन्होंने परिसर में ही रुद्राक्ष का पौधा रोपित किया। उन्होंने राम मंदिर का निर्माण कार्य भी देखा।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें