Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 28 Aug 2021
Reader's View :640
समुद्र तल से 11,562 की ऊंचाई पर लेह में मोबाइल सिनेमा घर स्थापित
जम्मू : नेशनल स्कूल आफ ड्रामा की पहल पर समुद्र तल से 11,562 की ऊंचाई पर मोबाइल सिनेमा घर स्थापित किया गया है । इतनी ऊंचाई पर सिनेमाघर स्थापित का लेह ने इतिहास रच दिया है। विश्व में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थापित अपनी तरह का यह पहला सिनेमा घर है। इस सिनेमाघर के बनने के बाद से क्षेत्र के लोगों में उत्साह है और बड़ी संख्या में लोग यहां पर प्रदर्शित फिल्मों को देखने के लिए आ रहे हैं।
इस मोबाइल सिनेमा घर को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के एनएसडी मैदान लेह में स्थापित किया गया है। सिनेमा घर का उद्घाटन लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन के प्रधान थुप्स्तान शिवांग और प्रसिध्द अभिनेता पंकज त्रिपाठी की मौजूदगी में किया गया। पस्थापित होने के पहले दिन इस सिनेमा घर में चांगपा खानाबदोश पर आधारित लघु फिल्म सेकूल को प्रदर्शित किया गया। इसे देखने के लिए स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह था। सिनेमा घर पूरी तरह से दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। इस सिनेमाघर में शाम के समय सेना और सीआइएसएफ के जवानों के लिए हाल ही में रिलीज हुई वेलवाटम फिल्म प्रदर्शित की गई। कोविड प्रोटोकाल के चलते अभी इस सिनमाघर में मात्र 75 लोगों के बैठने की ही क्षमता रखी गई है और शारीरिक दूरी का पूरा ख्याल रखा गया है।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.