Written By :एजेन्सी
Updated on : 30 Aug 2021
Reader's View :829

कोरोना के सर्वाधिक 31445 मामले केरल से, हर पांचवा व्यक्ति संक्रमित

तिरुवनंतपुरम : कोविड की तीसरी लहर के आने की आशंकाओं के बीच केरल से कोविड मामले लगातार बढ़ने की खबरें आ रही हैं। कोरोना महामारी से केरल का बहुत बुरा हाल है। केरल में गत तीन माह में पहली बार ऐसा हुआ जब एक दिन में कोरोना के 31445 से अधिक मामले रिपोर्ट किये गए। इसी के साथ राज्य में संक्रमण दर भी बढ़कर 19.04 हो गई है। बताते चलें कि पूरे देश में 24 घंटों के अंदर 46,164 मामले पाये गए है और 607 लोगों की मृत्यु भी हुई है।

केरल में 24 घंटों में 215 और लोग कोरोना के चलते काल कवलित हुए। केरल के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नमूनों की जांच में हर पांचवा व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल रहा है।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें