Written By :जेएनएन
Updated on : 30 Aug 2021
Reader's View :629
छेड़छाड़ के चलते चूड़ी वाले की हुई पिटाई, मामले को धार्मिक रंग देने का प्रयास
इंदौर, जेएनएन। मध्य प्रदेश स्थित इंदौर के एक मोहल्ले में एक चूड़ी बेचने वाले युवक तस्लीम मोहर अली के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है । दरअसल, इंदौर शहर के बाणगंगा क्षेत्र के गोविंद नगर में रविवार दोपहर चूड़ी बेचने वाले एक युवक की जमकर पिटाई हुई। प्राप्त समाचार के अनुसार इस युवक को इलाके में चूड़ी बेचने से मना किया गया था। इसके बाद भी वह चूड़ी बेचने के लिए निकला। इस घटना का वीडियो वायरल होते ही तो रात करीब 11 बजे मुस्लिम समाज के करीब 250 लोगों ने सेंट्रल कोतवाली थाना घेर लिया और नारेबाजी करने लगे । स्थिति को बिगडती देखकर थाने पर आसपास के पांच थानों का पुलिस बल बुलाना पड़ा। प्रदर्शन के लिए आए कांग्रेस नेताओं शेख अलीम, सादिक खान और अल्ताफ अंसारी से भी पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे भीड़ को शांत करें । कांग्रेस नेताओं शेख अलीम, सादिक खान और अल्ताफ अंसारी ने आरोप लगाए कि मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। वहीं पुलिस ने घायल युवक तस्लीम मोहर अली की शिकायत पर मारपीट आदि की धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक तस्लीम मोहर अली इलाके में महिलाओं से छेडछाड कर रहा था जिसके चलते इसे इस इलाके में चूड़ी इत्यादि बेचने से मना भी किया गया था । मना करने के बावजूद तस्लीम मोहर अली इलाके में चला गया और तब इलाके के लोगों नें उसकी पिटाई कर दी ।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.