Written By :आइएएनएस
Updated on : 23 Aug 2021
Reader's View :737

हो सकती है अमेरिकी सेना की अफगानिस्तान में दोबारा तैनाती

वाशिंगटन, आइएएनएस। अमेरिकी सेना की अफगानिस्तान में दोबारा तैनाती के विषय पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी के मिशन यानी जो 31 अगस्त तक पूरा होना था, उसके बाद भी सैनिकों की तैनाती को आगे बढ़ाने पर चर्चा हो रही है। जो बाइडन के इस बयाँ के बाद मामला गरमाता नजर आ रहा है। लोकल मीडिया के अनुसार, तालिबान ने भी अमेरिका को साफ-साफ शब्‍दों में धमकी दी है और कहा है कि यदिअमेरिका अपने सैनिकों की वापसी में देरी करता है, तो उसको इसके गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा। तालिबान के प्रवक्ता सोहेल शाहीन ने एक बयान जारी कर कहा है कि यदि अमेरिकी सेना 31 अगस्त तक यहां से वापस नहीं गईचली जाए नहीं, तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार दोपहर व्हाइट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बाइडन ने चल रहे सेना वापसी मिशन पर अद्यतन अपडेट दी। पत्रकारों ने जब बाइडन से 31 अगस्त की समय सीमा नजदीक आने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'हमारे और सेना के बीच विस्तार को लेकर चर्चा चल रही है, हम आशा करते हैं कि हमें विस्तार नहीं करना पड़ेगा।

ज्ञात हो कि जुलाई में बाइडन ने अमेरिकी सेना को अगस्त महीने के अंत तक अफगानिस्तान में अपने मिशन को समाप्त करने का आदेश दिया था। 15 अगस्त को राजधानी काबुल में तालिबान के प्रवेश करने के बाद से अमेरिका अमेरिकियों और उसके अफगान सहयोगियों को देश से निकालने में लगा हुआ है । जो बाइडन ने कहा कि अमेरिकी सेना ने पिछले 24 घंटों में लगभग 3,900 कर्मियों को अफगानिस्तान से बाहर निकाला है और अमेरिकी और गठबंधन विमानों ने 14 अगस्त से लगभग 28,000 लोगों को निकाला है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अमेरिका अमेरिकियों को काबुल हवाई अड्डे के परिसर में स्थानांतरित करने की योजना पर काम कर रहा है।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें