Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 21 Aug 2021
Reader's View :572

तालिबानियों का समर्थन करने वाले देशद्रोहियों पर कसा क़ानूनी शिकंजा,

दिल्ली : अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों के सत्ता पर काबिज होने के साथ देश में भी तमाम तालिबानी समर्थकों ने सर उठाने शुरू कर दिए हैं। देश के साथ गद्दारी की मानसिकता पाले इन देश विरोधी तत्वों पर क़ानूनी शिकंजा भी कसा जाने लगा है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के बाद आसाम से भी ऐसे लोगों को सोशल मीडिया पर तालिबान के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट डालने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है।

नई दिल्ली में अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि असम पुलिस ने सोशल मीडिया पर तालिबान से संबंधित पोस्ट डालने के आरोप में कम से कम 14 लोगों को गिरफ्त में लिया है। असम के विशेष पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने कहा है कि ऐसे पोस्ट करने वाले और इन पोस्ट्स को लाइक, शेयर करने वाले लोग सावधान रहें। समाचार एजेंसी आइएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक इन 14 लोगों को असम पुलिस की साइबर सेल ने ट्रैक करने के बाद गिरफ्तार किया।

मालूम हो कि ये सभी आरोपी असम के 10 जिलों से गिरफ्तार किए गए हैं। अगर ऐसे भडकाऊ कंटेंट्स की बात करें तो असम में ही कम से कम 17 सोशल मीडिया प्रोफाइल को तालिबान से संबंधित विभिन्न पोस्ट करते हुए देखा गया है। इन सभी पोस्टों में राष्‍ट्रविरोधी तत्‍वों द्वारा अफगानिस्तान में तालिबान आतंकियों की गतिविधियों का समर्थन करते हुए टिप्पणियां की गईं थीं। ये सभी पोस्‍ट बीते दो हफ्तों के दौरान डाले गए थे। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट असम के 10 जिलों के 14 लोगों ने डालीं जबकि तीन अन्य ने दुबई, सऊदी अरब और मुंबई से भड़काऊ कंटेंट पोस्‍ट किए।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें