Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 22 Aug 2021
Reader's View :473

FIR होते ही बदले मुनव्वर के बोल, कहा मोदी से है मोहब्बत

लखनऊ: हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले विवादित शायर मुनव्वर राना अब बयानबजी के लिए भी विख्यात होते जा रहे हैं। पहले तो मुनव्वर ने महर्षि वाल्मिकी से तालिबान की तुलना की और जब ऐसा करने के बाद लखनऊ में उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ तो अब मुनव्वर राना अपने पहले के बयान से एकदम से पलटी मार गये हैं। बयाँ से पलती मारते हुए मुनव्वर ने कहा कि तालिबान पर उनके बयान को जरा भी गंभीरता से न लिया जाये और तालिबान तो एक जंगली कौम है।

तालिबानियों के पक्ष में बयान देने के मामले में लखनऊ में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शायर मुनव्वर ने अपने सुर बदल लिए हैं। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मुनव्वर को पीएम नरेंद्र मोदी से इश्क भी हो गया है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी वह बेहद मुरीद हो गए हैं। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से अपने बयानों को लेकर विवाद में घिरे शायर मुनव्वर राना ने कहा कि उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लिया जाए। उन्होंने शायराना अंदाज में बयान दिए थे। मुनव्वर राना ने कहा कि तालिबान एक जंगली कौम है और हिंदुस्तान एक मुल्क।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें