Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 21 Aug 2021
Reader's View :959
भारत में पहली बार Alexa पर यूजर्स कर सकेंगे ‘बिग बी’ से बातचीत
दिल्ली: अब तक Amazon ईको डिवाईस पर यूज़र्स की हर तरह की बातों और सवालों का जवाब Alexa देती थी, लेकिन अब आप अमिताभ बच्चन यानी सदी के महानायक अमित जी की आवाज में भी अपने सवालों के जवाब सुन सकते हैं। Amazon कंपनी ने आज से Alexa पर भारत के पहले सेलिब्रिटी वॉयस फीचर की उपलब्धता की घोषणा कर दी है। इस नए वॉयस फीचर से भारतीय यूजर्स को एक अलग तरह का Alexa एक्सपीरियंस मिलेगा। अभी तक यूज़र्स कहते थे अलेक्सा व्हाट इस कैपिटल ऑफ़ इंडिया. नए फीचर के आने के बाद लोग कुछ इस तरह से बोलेंगे "अमित जी प्ले सोंग रघुपति राघव राजाराम फॉर मी", या फिर वॉट्स इज द वेदर टुडे । मालूम हो कि इस तरह का प्रयोग भारत में पहले कभी नहीं हुआ है। सेलिब्रिटी वॉयस फीचर के जरिए आप श्री बच्चन द्वारा चुनी गई ओरिजिनल कॉन्टेंट का आनंद लेने के साथ सकते हैं, उनके जीवन की कहानियां, उनके पिता की कविताएं, टंग ट्विस्टर्स, प्रेरक विचार आदि का भी आनंद ले सकते हैं।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.