Written By :ANI
Updated on : 20 Aug 2021
Reader's View :348
संयुक्त राष्ट्र में महिला प्रवक्ता बनीं एयर इंडिया की पायलट कैप्टन जोया अग्रवाल
दिल्ली: एयर इंडिया की पायलट कैप्टन जोया अग्रवाल को संयुक्त राष्ट्र में महिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. कैप्टन जोया अग्रवाल को जेनरेशन इक्वलिटी के तहत यह विशेष जिम्मेदारी दी गई है. ANI से बात करते हुए कैप्टन जोया ने कहा, 'मैं बहुत ही विनम्र होकर यह कहना चाहती हूं कि संयुक्त राष्ट्र महिला जैसे मंच पर अपने देश और एयर इंडिया के ध्वजवाहक का प्रतिनिधित्व करने का मुझे मौके मिला, जोकि मेरे लिए बहुत गौरव की बात है. दुनिया भर में अपने देश का मान बढ़ाने के लिए मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं'
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.