Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 20 Aug 2021
Reader's View :689
रेनॉल्ट ने मीराबाई चानू को गिफ्ट की कीगर SUV
दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक 2020 की रजत पदक विजेता सैखोम मीराबाई चानू को फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनो ने कीगर SUV गिफ्ट की है. रेनो के सेल्स एंड मार्केटिंग वाइस प्रेजिडेंट सुधीर मल्होत्रा ने मीराबाई को नई किगर एसयूवी की चाबी सौंपी। इससे पूर्व महिंद्रा ने नीरज चोपड़ा को अपनी नई Xuv700 का स्पेशल एडिशन उपहार में दिया था। नीरज चोपड़ा नें ओलंपिक 2020 में गोल्ड पदक जीता था. अपने पाठकों को बता दें कि Kiger SUV को इस साल की शुरुआत में भारत में 5.45 लाख की कीमत पर लॉन्च किया गया था। Kiger SUV को चार मॉडल्स RXE, RXL, RXT, RXZ में पेश किया गया है। इस कार में दो इंजन विकल्प 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड तीन-सिलेंडर पेट्रोल और 1 लीटर पेट्रोल इंजन है। जिनमें से टर्बो इंजन 100 PS की पॉवर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 72 PS के आउटपुट के साथ आता है।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.