Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 18 Aug 2021
Reader's View :421
अफगान एयर फ़ोर्स पायलट साफिया फिरोज़ी की पत्थर मारकर हत्या
काबुल : अफगान एयर फ़ोर्स की चार महिला पायलटों में शामिल शाफिया फिरोजी की आज सुबह पत्थर मार मार कर हत्या कर दी गई है. शाफिया फिरोजी की हत्या तालिबान प्रेरित जिहादी मानसिकता के लोगों द्वारा घेर कर पत्थर मारकर की गई. इस खबर के आने के बाद हर कोई स्तब्ध है. हालांकि इस खबर की सत्यता प्रमाणित होनी बाकी है
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.