Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 18 Aug 2021
Reader's View :738
तालिबान प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई से की मुलाक़ात.
काबुल: अफगानिस्तान पर कब्जे के एक दिन बाद बुधवार को तालिबानी आतंकियों नें हक्कानी नेटवर्क के सरगना अनस हक्कानी के नेतृत्व में पूर्व अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई से मुलाकात की और अफगानिस्तान में सरकार बनाने के लिए सहयोग देनें की अपील करी. हक्कानी नेटवर्क तालिबान आतंकियों में महत्वपूर्ण स्थान रखता है जिसकी अफगानिस्तान में होने वाले बड़े बम विश्फोतों में अहम भूमिका रही. इस बीच मंगलवार को तालिबान ने महिला अधिकारों की रक्षा की बात कही और साथ ही ये भी कहा कि जिन लोगों ने तालिबान के विरुध्द युध्द किया उनको भी माफ़ कर दिया जायेगा.
तालिबान प्रेस प्रवक्ता ज़बीउल्लाह मुजाहिद ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह (तालिबान) महिला अधिकारों का सम्मान करते है बशर्ते वह इस्लामिक कानूनों के दायरे में आते हों. मुजाहिद ने ये भी कहा हम (तालिबान) 9/11 की तरह अफगानिस्तान को किसी अन्य देश
के खिलाफ आक्रमण के लिए इस्तेमाल नहीं होने देंगे.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.