Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 16 Aug 2021
Reader's View :841

अफगानिस्तान में भगदड़ का माहौल, जनता एयरपोर्ट्स की ओर भाग रही।

काबुल : अफगानिस्तान पर तालिबान कब्जा होने के बाद लोग जान बचाकर भागने के लिए एयरपोर्ट्स की ओर भाग रहे हैं। हाथो में सामान उठाये सडकों पर लोग भागते नजर आ रहे हैं। लोगों में व्याप्त दहशत को ऐसे महसूस किया जा सकता है कि अफगानिस्तान से निकल भागने के लिए लोग हवाई जहाज के पहियों से भी लटक जा रहे हैं। रास्ते भर ऐसे लोगों के शव मिल रहे है। 

देश का नया राष्ट्रपति : अब्दुल्ला बरादर को अफ़ग़ानिस्तान का नया राष्ट्रपति बनाया गया है। ये कोई राजनेता नहीं बल्कि एक दहशतगर्द है जिसे अमेरिका द्वारा ही पाला पोसा गया है। एक बार पाकिस्तान की आई एस आई ने इसे पकड़कर बन्द कर दिया था तब अमेरिका ने ही दबाव डालकर इसे रिहा करवाया था।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें