Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 14 Aug 2021
Reader's View :969
स्क्रैप से हेलीकॉप्टर बनाकर टेस्ट फ्लाइट के दौरान गई वेल्डर की जान
यवतमाल : बिना पूरी जानकारी और तजुर्बे के हेलीकॉप्टर बनाकर उसको उड़ाने का खामियाजा एक मैकेनिक को अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति नें जुगाड़ लगाकर हेलीकॉटर का ढांचा तैयार किया। उस ढांचे में उसने कार और बाइक की मोटर का इस्तेमाल हेलीकॉप्टर के पंखों को तेजी से घुमाने के लिए किया। टेस्ट फ्लाइट के दौरान ही दुर्घटना हो जाने से उसकी मौत हो गई। मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले यवतमाल जिला महाराष्ट्र का रहने वाला शेख इस्माइल पेशे से एक वेल्डर था जिसे तरह तरह की चीजेँ बनाने का शौक था। अपने इसी शौक के चलते आसपास के इलाके में शेख इस्माइल प्रसिध्द था। शेख इस्माइल ने यूट्यूब के जरिये एरोनॉटिक के बारे में सीखा और स्क्रैप के मदद से हेलीकाप्टर का ढांचा तैयार किया। मीडिया की गलत रिपोर्टिंग : शेख इस्माइल ने जो कुछ किया वो अपने आप में एक बहुत बड़ी गलती थी जिसका खामियाजा उसे जान देकर भुगतना पड़ा। लोगों से ऐसे जानलेवा हरकते न दोहराने को कहने के बजाय कई मीडिया संस्थानों ने शेख इस्माइल को बहुत बड़ा वैज्ञानिक बताकर उसका महिमामंडन करना शुरू कर दिया। छोटी मोटी चीजे बनाने में और हेलीकॉप्टर बनाने में बहुत बडा फर्क होता है। हेलीकॉप्टर के उड़ने के पीछे काफी जटिल मेकैनिज्म काम करता है जिसे सिर्फ यूट्यूब देख कर समझा या सीखा नहीं जा सकता है। शेख इस्माइल नें जो किया गलत किया। न्यायाधीश अपने पाठकों से निवेदन करता है कि इस प्रकार की गलतियां न करे जिससे जान पर ही बन आये।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.