Written By :जीवन आनंद मिश्रा
Updated on : 10 Aug 2021
Reader's View :380
पाकिस्तान ने माना, विश्व की कूटनीतिक दुनिया में, भारत एक माहिर खिलाड़ी
दिल्ली :पाकिस्तान ने माना, विश्व की कूटनीतिक दुनिया में, भारत एक माहिर खिलाड़ी बन चुका है, भारत की कूटनीतिक दांव खेला से बचपना पाकिस्तान के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता जा रहा है. अफगानीस्तान की मुद्दे पर UNSC में भारत की अध्यक्षता में हो रहे आपात बैठक में पाकिस्तान को सामिल करने के लिए हुए वोटिंग में, 5 वीटो पावर देशों में से 2 देशों ने पाकिस्तान को शामिल करने के लिए वोट डाला !! जबकि 3 देशों ने इसके विरोध में वोट डाला !! इतिहास में पहली बार रूस ने चाइना के साथ मिलकर पाकिस्तान का पक्ष लिया, जबकि अमेरिका, ब्रिटेन ओर फ्रांस ने भारत का पक्ष लेकर पाकिस्तान को शामिल करने के लिए विरोध किया !! जिससे 3-2 से यह याचिका गिर गया !! इसको लेकर पाकिस्तान बिलकुल पगला गया है. एक पाकिस्तानी सीनेटर ने कहा कि अफगानिस्तान पर UNSC की बैठक में पाकिस्तान शामिल न हो पाना पाकिस्तान की एक बड़ी कूटनीतिक विफलता है, और यह दर्शाता है कि तालिबान को समर्थन देने के कारण पाकिस्तान अब अलग-थलग पड़ गया है !! पाकिस्तान ने इस पराजय के लिए भारत को दोषी ठहराया है, लेकिन सच्चाई यह है कि हमारे खिलाफ 5 में से 3 वोट विरोध में पड़े है !! ओर इन्हीं महाशक्तियों ने पाकिस्तान की भागीदारी का विरोध किया.....
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.