Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 09 Aug 2021
Reader's View :997
डासना मंदिर गाजियाबाद पर हमला, परिसर में सो रहे साधू की हत्या का प्रयास
गाजियाबाद : डासना मंदिर परिसर पर आज सुबह अज्ञात लोगों द्वारा हमला किया गया. दीवार फांदकर मन्दिर परिसर में घुसे लोगों ने परिसर में ही बने एक कमरे में सो रहे संत स्वामी नरेशानंद का गला रेत दिया. इसी के साथ उनकी छाती पर भी चाकू से कई वार किये गये. वारदात करने के बाद हमलावर फरार हो गये जिन्हें अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है. मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करते हुए किया गया ये हमला पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान लगा रहा है. प्रश्न यह है कि पुलिस लगी होनें के बावजूद हमलावर घटना को अंजाम देनें में कामयाब कैसे हो गए. मालूम हो कि वारदात के वक्त स्वामी नरसिम्हानंद सरस्वती बगल के कमरे में ही सो रहे थे. काफी हद तक संभव है कि हत्यारे स्वामी नरसिम्हानंद की हत्या करने के उद्देश्य से ही परिसर में दाखिल हुए होंगे लेकिन किसी गलतफहमी में उन्होंने संत नरेशानंद पर हमला कर दिया. या फिर परिसर में घुसे हमलावरों को संत नरेशानंद नें देख लिया हो और शोर होने के दर से ही कातिलों नें संत नरेशानद पर हमला कर दिया हो. संत नरेशानंद की हालत नाजुक बताई जा रही है.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.