Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 07 Aug 2021
Reader's View :691
बाल बाल बचे त्रिपुरा के मुख्यमंत्री, कार से टक्कर मारने की थी साजिश
अगरतला :त्रिपुरा के मुख्यमंत्री श्री बिप्लब कुमार देब उस वक्त बाल बाल बच गए जब उनके सुरक्षा घेरे में अचानक से घुस आए वाहन ने उन्हें टक्कर मारने की कोशिश की। वाहन को अपनी तरफ आता देख मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार एक तरफ हट गये और एक अनहोनी टल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री बिप्लब कुमार देब शाम के समय वॉक पर निकले थे। इसी दौरान उनके सुरक्षा काफिले को भेदते हुए एक वाहन तेजी से उनकी तरफ बढ़ा और मुख्यमंत्री को टक्कर मारने की कोशिश की। मुख्यमंत्री कूद कर एक तरफ हो गए और बच गये । टक्कर मरने की कोशिश करने वाला वाहन तेजी से वहां से भाग निकला जिसे उस समय पकड़ा नहीं जा सका।
घटना के बाद रात तक जाकर उस वाहन को पकड़ा जा सका। गाड़ी में सवार लोगो से पूछताछ जारी है।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.