Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 03 Aug 2021
Reader's View :783
बदमिजाज अमीरजादी ने सरेराह जड़े युवक को थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल।
लखनऊ : लखनऊ में कृष्णा नगर इलाके के अवध चौराहे पर एक लड़की द्वारा किसी युवक को सरेराह थप्पड़ों से पिटाई किये जाने की घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के बाद लोगों नें लड़की के प्रति गुस्सा व रोष जाहिर किया। पिटने वाले लड़के के प्रति लोगों में सहानुभूति देखी जा सकती है। वीडियो में दिख रहे लड़के के विषय में ज्ञात हुआ कि वह एक कैब ड्राइवर है। घटना का पहला वीडियो : इस घटना के दो वीडियो सामने आए हैं । पहले वीडियो में ( जिसे किसी ने रिकॉर्ड कर लिया था ) उक्त लड़की युवक की पिटाई करती दिख रही है। लड़की कुछ बड़बड़ाते हुए उछल उछल कर युवक को थप्पड़ों से पीट रही है जबकि पूरी घटना के दौरान युवक ने एक बार भी लड़की पर हाथ नहीं उठाया। युवक का बचाव करने आये एक अन्य व्यक्ति की भी पिटाई उक्त युवती ने कर दी। घटना का दूसरा वीडियो : घटना का दूसरा वीडियो सम्भवतः ट्रैफिक सिग्नल पर लगे कैमरे का है जिसमें साफ साफ दिख रहा है कि चलते ट्रैफिक के बीच मे ही उक्त युवती जेब्रा क्रासिंग से सड़क पार कर रही है। इस लड़की ने सिग्नल लाल होने का भी इंतजार नहीं किया। सड़क पार करने के दौरान ही लड़की एक कैब के सामने आ गई। कैब ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर कैब रोकी और लड़की का एक्सीडेंट होते होते बचा। चलती सड़क को क्रॉस करने की गलती करने के बावजूद इस लड़की ने कैब ड्राइवर को कार से बाहर निकाला और थप्पड़ों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। न्यायाधीश को इस बात की जमकारी नहीं है कि उक्त घटना के विषय में कैब ड्राइवर की ओर से थाने में प्राथमिकी दी गई कि नहीं लेकिन क्या प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही पीड़ित कैब ड्राइवर को न्याय मिलेगा ? न्यायाधीश उत्तर प्रदेश शासन से पूछता है कि कैसे किसी बदमिजाज और घमंडी लड़की को सरेराह किसी को भी मारपीट कर बेइज्जत करने का परमिट मिल जाता है ? सरेराह किसी को उसकी कार से निकालकर उस पर हमला करना रोडरेज की श्रेणी में आता है तो क्यों नहीं उक्त लड़की पर अभी तक रोडरेज का मुकदमा कायम नहीं किया गया ?
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.