Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 01 Aug 2021
Reader's View :456
देश में घटने लगे कोरोना केस लेकिन संक्रमण बढ़ने के मामले में केरल बना नम्बर वन
नई दिल्ली, कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर की आशंका के बीच में भारत में covid संक्रमण के मामले दोबारा तेजी से बढ़ रहे हैं। देश भर में बीते 24 घंटों में कोरोना के इकतालीस हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को देश में कोरोना के 41,831 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान कोरोना संक्रमण के चलते 541 मरीजों की जान गई, जबकि 39,258 लोगों ने संक्रमण को मात दी।
अब देश भर में एक्टिव मामलों की संख्या 4,04,804 हो गई है। और इसी के साथ ही देशभर में कोरोना के कुल 3.16 करोड़ मामले हो गए हैं। अब तक कुल 3.08 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4.24 लाख लोगों की जान जा चुकी है। केरल में मिले सबसे ज्यादा सक्रिय मामले : इस वक्त कोरोना वायरस से केरल सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जहां पांच दिन से लगातार 20 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं। शनिवार को यहां 20,624 मामले दर्ज किए गए। यहां 80 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई, जबकि 16,865 लोगों ने इस बीमारी को मात दी। केरल में अब एक्टिव मामलों की संख्या 1,64,500 हो गई है। केरल में बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार कंप्लीट वीकेंड लॉकडाउन रखा गया है। सिर्फ जरूरी वस्तुओं की दुकानों को छूट दी गई है।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.