Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 31 Jul 2021
Reader's View :657

घर की जिम्मेवारी ने बना दिया योगिता को ट्रक ड्राईवर

नंदुरबार: ये कहानी है ऐसी महिला की जो अपने परिवार की परवरिश के लिए एक ट्रक ड्राईवर बन गई. महाराष्ट्र के नंदुरबार में पली बढ़ी योगिता रघुवंशी नें परिवार की जिम्मेवारियों को निभाने के लिए पुरुषों के एकाधिकार वाले क्षेत्र ट्रक ड्राईविंग को करियर के रूप में चुना है. पुरुषों के अधिपत्य वाले क्षेत्र को अपनाने वाली योगिता रघुवंशी वकालत पास कर चुकी हैं लेकिन करियर के तौर पर वकालत करने के बजाय योगिता ने ट्रक ड्राईवर होना स्वीकार किया. एक राज्य से दुसरे राज्य ट्रक में सफर करते हुए योगिता आज एक सुद्रढ़ महिला के रूप में उभरी हैं.

सोलह साल पहले पति की मृत्यु हो जाने के बाद परिवार के पालन पोषण की सारी जिम्मेवारी योगिता के कन्धों पर आ गई. घर का खर्च चलाने के लिए कोई न कोई काम तो करना ही था तो योगिता ने ट्रक ड्राईवर के पेशे को ही अपना लिया. इस विषय में योगिता बताती हैं "शुरू में हमने ट्रक के लिए एक ड्राईवर रखा हुआ था लेकिन ये हमारे लिए फायदे का सौदा साबित नहीं हुआ. मैंने वकालत की पढाई भी करी है और यदि मैं चाहती तो वकील के तौर पर भी अपना करियर चुन सकती थी. लेकिन वकालत चुनने पर पहले तो किसी के अंडर में काम करना पड़ता और इसमें इतने कम पैसे मिलते जिनसे घर खर्च चलाना सम्भव न होता. अंत में मैंने खुद से ट्रक चलाने का सोचा और बन गई ट्रक ड्राईवर".

चुनौती भरा था ये निर्णय : योगिता की पहली ट्रिप भोपाल से अहमदाबाद तक थी. योगिता बताती हैं "एक महिला के लिए ड्राईवर के तौर पर करियर चुनना बहुत चुनौती भरा काम था. शुरुआत में तो मुझे सडकों की जानकारी ही नहीं थी कि कौन सी सडक किस हाईवे से जुडती है. पहले तो लोगों से ही पूछ पूछ कर ही सड़कों की जानकारी लेती थी. हाईवे के मैकेनिक हो या ढाबों पर रहने वाले आदमी, सभी की मुझ पर एक गलत नजर होती थी .पहले तो लोग मुझे ड्राईवर की पत्नी समझते थे लेकिन बाद में जब मुझे ड्राइविंग सीट पर बैठा देखते तो उन्हें समझ में आता कि मैं ही ड्राईवर हूँ. योगिता बताती हैं कि उन्होंने हमेशा खुद पर विश्वास किया और यही उनकी ताकत है.

लोगो की क्या रहती है प्रतिक्रिया : योगिता बताती हैं कि मुझे ट्रक ड्राइव करते देख लोग मिली जुली प्रतिक्रिया देते है. कुछ लोग तो मझे बडे अचरज के साथ देखते है, वहीँ कुछ लोग इस काम को चुनने के लिए मेरी हौसलाफजाई भी करते हैं.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें