Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 29 Jul 2021
Reader's View :655
विस्थापितों की कश्मीर घाटी में वापसी शुरू. दुरुस्त कर रहे दुकान और मकान
श्रीनगर : कश्मीर से धारा 370 हटने के रुझान आने शुरू हो गये हैं. धारा 370 हटने के बाद घाटी से विस्थापित कश्मीरी हिन्दु धीरे धीरे घाटी में फिर से वापस लौटने लगे हैं. कश्मीर घाटी से विस्थापित हिन्दुओं की जमीन जायदाद पर या तो स्थानीय मुसलमान काबिज हो गए थे या फिर इन विस्थापितों के मकान दुकान ध्वस्त कर दिए गये थे. मोदी सरकार के आने के बाद कश्मीरी हिन्दुओं में घर वापसी की एक आस जग गई थी और धारा 370 ख़त्म होने के साथ ही विस्थापित हिन्दुओं ने घाटी लौटने की तैयारियां शुरू कर दीं. पिछले कुछ दिनों से इन्टरनेट पर एक हिन्दू परिवार द्वारा कश्मीर घाटी में भूमि पूजन किये जाने की तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में हिन्दू परिवार टूटे फूटे खंडहरनुमा परिसर में पुजारी के साथ बैठा भूमि पूजन कर रहा है. वास्तव में यह तस्वीर घाटी के बदलते सुखद हालातों को बयाँ करने के लिए काफी है.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.