Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 29 Jul 2021
Reader's View :899
मोर्निंग वाक के दौरान जिला सत्र न्यायाधीश की हत्या
धनबाद : धनबाद के जिला सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मॉर्निंग वॉक के दौरान एक वाहन से टक्कर मारकर हत्या कर दी गई. घटना सुबह के समय घटित हुई जब उत्तम आनंद मोर्निंग वाक कर रहे थे. जिला सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद एक बेहद संवेदनशील मामले की सुनवाई भी कर रहे थे जिसमें एक विधायक के हत्या के आरोपियों की जमानत याचिका उन्होंने खारिज कर दी थी.
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमे साफ़ दिख रहा है है जस्टिस उत्तम आनंद मोर्निंग वाक करते चले जा रहे है. तभी इतने में उनके पीछे से एक टेंपो वाला आया और उन्हें जानबूझकर कुचलकर मारते हुए आगे चला गया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जाँच कर रही है.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.