Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 26 Jul 2021
Reader's View :400
मीराबाई बनीं पुलिस विभाग में ASP, मणिपुर सरकार अलग से देगी एक करोड़ रुपये
इम्फाल : टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली मीराबाई पर स्वदेश लौटते ही पुरस्कारों की बारिश हो रही है। स्वदेश वापसी करते ही मीराबाई को मणिपुर सरकार ने पुलिस विभाग में ASP के पद पर नियुक्त कर दिया है और इसी के साथ उन्हें पुरस्कार स्वरूप एक करोड़ रुपये देने की घोषणा भी मणिपुर सरकार नें की है। गौरतलब है कि मीराबाई चानू सोमवार की सुबह स्वदेश लौटी हैं। इनके स्वदेश लौटने के साथ मणिपुर के मुख्यमन्त्री एन बिरेन सिंह ने सोमवार को मीराबाई को ASP पद पर नियुक्ति और अलग से एक करोड़ रुपये दिए जाने की घोषणा की । मीराबाई को रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव नें 2 करोड़ रुपये और नार्थ ईस्ट रेलवे में प्रोमोशन की घोषणा की। पाठकों को बताते चलें कि मीराबाई ने 49 किलोग्राम वर्ग में कुल 202 किग्रा बजन उठाकर रजत पदक प्राप्त किया है।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.