Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 18 Jul 2021
Reader's View :943

थ्रोट कैंसर मरीजो के लिए वरदान है डॉक्टर विशाल राव की Aum वोईस प्रोस्थेसिस

बंग्लोर : बंग्लोर निवासी ऑन्कोलॉजिस्ट डॉक्टर विशाल राव ने एक ऐसी डिवाइस को विकसित किया है जो गले के कैंसर से पीड़ित मरीजों को सर्जरी के बाद भी बोल सकने में मदद करेगी. अभी तक विकसित इस प्रकार की किसी भी प्रकार की विकसित डिवाइस के मुकाबले विशाल राव की डिवाइस की कीमत काफी काम है. ऐसी अद्भुद डिवाइस की कीमत जानकर हर कोई आश्चर्य में पड जाएगा. जानते हैं क्या है इसकी कीमत ? इसकी कीमत है महज पचास डॉलर नहीं, बल्कि पचास रूपये.
इस डिवाइस के अविष्कारक डॉक्टर राव बंगलोर स्थित हेल्थ केयर ग्लोबल कैंसर सेंटर (HCG) में हेड एंड नैक सर्जन हैं. डॉक्टर राव ने Aum वोईस प्रोस्थेसिस डिवाइस विकसित की जिसकी मदद से गले के कैंसर के मरीज सर्जरी के बाद भी भली भांति बोल और खा पी सकते हैं जिनका स्वर यंत्र ऑपरेशन के दौरान निकाला जा चूका है.

क्या है Aum वोईस प्रोस्थेसिस : यह सिलिकॉन से बना एक यंत्र होता है जो कैंसर के मरीजो को बोलनें में मदद करता है जिनका स्वर यंत्र निकाला जा चूका है. ऐसे मामलों में मरीज की खाने की नली और श्वांस नलिका अलग कर दी जाती है जिससे दोनों के बीच में खुला स्थान सा बन जाता है. इस खुली जगह में ही इस वोईस प्रोस्थेसिस को फिट कर दिया जाता है. डॉक्टर राव की डिवाइस का वजन मात्र 25 ग्राम अहि और ये 2.5 cm लम्बी है.

Aum वोईस प्रोस्थेसिस डिवाइस के निर्माण की नीव दो साल पहले ही पड चुकी थी जब गले के कैंसर से पीड़ित एक मरीज डॉक्टर राव के पास आया. इस मरीज ने सर्जरी के बाद पिछले दो महीने से कुछ भी नहीं खाया हा और न ही अच्छे से बोल सकता था. डॉक्टर राव ने उसकी मदद करने की सोची. शुरुआत में डॉक्टर राव नें फण्ड व डोनेशन के द्वारा मरीजों की सहायता करने की सोची जो बाजार में उपलब्ध महगे प्रोस्थेसिस डिवाइस को खरीद नहीं सकते थे. बाद में इनके मित्र शशांक नें इनसे कहा कि दुसरे पर निर्भर रहने के बजाय डॉक्टर राव खुद से ऐसी कोई डिवाइस क्यों नहीं बनाते. डॉक्टर राव ने सारी तकनीक जानकारी इकठ्ठा करी और मित्र शशांक ने इसमें निर्माण की जिम्मेदारी संभाली. कई प्रयासों के बाद डॉक्टर राव इस डिवाइस को बनाने में कामयाब रहे. फ़िलहाल डॉक्टर राव और उनके मित्र शशांक ने संयुक्त रूप से इस डिवाइस के पेटेंट के लिए आवेदन किया है.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें