Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 10 Jul 2021
Reader's View :839
बुलंदशहर हाइवे रेप कांड के मुख्य आरोपी को नोयडा STF ने किया ढेर
नोयडा : बुलंदशहर हाइवे रेप कांड के मुख्य आरोपी और कुख्यात अपराधी अजय उर्फ कालिया को गत बुधवार नोयडा STF नें एक मुठभेड़ में मार गिराया। अजय उर्फ कालिया हत्या, डकैती और हाईवे लूटपाट के विभिन्न मामलों में वांछित था। axle गैंग के सदस्य कालिया के सिर पर 2 लाख का इनाम भी घोषित किया गया था। वर्ष 2016 में बुलंदशहर हाइवे पर एक मां बेटी से रेप करने के बाद कालिया कुख्यात अपराधियों की श्रेणी में आ गया था लेकिन तत्कालीन सरकार में अपने सम्पर्क व प्रभाव के चलते कालिया पुलिस के चंगुल से बचता रहा। वर्तमान में पुलिस को सूचना मिली कि मूलतः रेवाड़ी हरियाणा का निवासी कालिया किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए सेक्टर 20 पुलिस स्टेशन एरिया से होकर गुजरेगा। STF और पुलिस ने कालिया को पकड़ने के लिए पुश्ता के पास कॉम्बिंग कर दी। कालिया के वहां पहुचने पर पुलिस टीम ने उसे समर्पण को कहा जिसके जवाब में कालिया ने पुलिस दल पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में कालिया को गोली लग गई और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मारे गए बदमास के पास से 315 बोर की राइफल, एक 12 बोर की राइफल, एक अपाचे बाइक, जिंदा कारतूस भरी दो बेल्ट, एक हथौड़ा और दो axle मिले। इसके अलावा कुछ नमकीन के पैकेट, ग्लास व गुटका भी पुलिस को बदमाशो के पास से मिला। पुलिस ने बताया कि कालिया और अन्य गैंग के सदस्य हाईवे और एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले वाहनों के टायर पंकच्र्र करने के लिए सडकों पर कीलें बिखेर देते थे और गाड़ियों के रुकते ही उनमे सवार लोगों को लुट लेते. इस गैंग ने कई घरों में भी डकैती की वारदात की है ।
पिछले कुछ वर्षों में कालिया और उसकी गैंग अपने संगीन अपराधों के चलते पुलिस के स्कैनर पर आ गये. 29 और 30 जुलाई 2016 को सात लोगों के गैंग ने 35 वर्षीय महिला और उसकी चौदह साल की लड़की के साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया था । दुष्कर्म की शिकार महिला अपने परिवार के चार सदस्यों के साथ दिल्ली कानपूर एन एच 91 होते हुए नोयडा से शाहजहांपुर जा रही थी। इस घटना के पीछे कालिया गैंग का नाम सामने आया था ।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.