Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 10 Jul 2021
Reader's View :788
अनलॉक के बाद बढ़े कोविड के मामले। दिल्ली के व्यस्त बाजार बन सकते हैं संक्रमण के माध्यम
दिल्ली : अनलॉक के बाद लोगों की लापरवाहियों के चलते दिल्ली में कोविड के मामले बढने की बात सामने रही है। माना तो ये जा रहा है कि अनलॉक के बाद लोगों नें कोरोना को खत्म हुआ मानकर सावधानियां बरतना ही बन्द कर दिया। अब तो लोग न ही मास्क लगाते हैं और न ही दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करते दिख रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लोगों के मन में कोविड का जो डर था वो अनलॉक के बाद खत्म सा हो गया दिखता है। भीड़ भाड़ वाले बाजारों को देखकर लगता है जैसे कोरोना पूरी तरह खत्म हो गया है, और लोगों की यही लापरवाही कोविड की तीसरी लहर के आने के लिए जिम्मेवार होगी। दिल्ली के भरे बाजार, कोरोना की भरमार: दिल्ली के व्यस्त और भीड़ भाड़ वाले बाजार संक्रमण को तेजी से बढ़ा सकते हैं। खाने पीने की दुकानों पर बेखौफ लोगों की जमा भीड़ कोरोना को लेकर चिंतित नहीं दिखती। गोलगप्पे, टिक्की, भल्ला पापड़ी के शौकीन बाजारों में आ चुके हैं जो ये समझने की कोशिश ही नहीं कर रहे कि कोरोना अभी पूरी तरह से गया नहीं है और अगर तीसरी लहर का आगाज हुआ तो ये दूसरी लहर के मुकाबले और ज्यादा खतरनाक हो सकती है जो लोगों को सम्भलने का मौका ही नहीं देगी। गुलजार हिल स्टेशन, कोरोना को दावत : दूसरी लहर गुजरने के बाद जैसे ही अनलॉक की घोषणा हुई तमाम हिल स्टेशन्स के होटल और लॉज पर्यटकों से खचाखच भर गए। मजे की बात ये है कि कोविड के दौरान जैसे अस्पतालों के कमरे कोविड मरीजों से भरे होते थे वैसे ही अनलॉक के बाद कोविड की तीसरी लहर के जोखिम के साथ होटलों के कमरे पर्यटकों से भर गए।
प्रशासनिक कार्यवाही जरूरी : यदि कोविड की सम्भावित तीसरी लहर की भयावहता को समय रहते कम नहीं किया गया तो अब होने वाली जन हानि बड़े पैमाने पर हो सकती है। दिल्ली के बड़े बाजार जैसे लाजपत नगर, सेंट्रल मार्किट, सरोजिनी नगर मार्किट, लाजपतरॉय मार्किट को बिना देर किये बन्द किया जाए या फिर इन बाज़ारों में भीड़ नियंत्रण के उपाय किये जाएं। इन व्यस्त बाजारों में भी दुकानों के खुलने के लिए पारी व्यवस्था बनाई जाए ताकि दुकाने अपनी पारी के अनुसार ही खुलें। दुकानों के अंदर भीड़ न होने पाये इसके लिए दुकानदारों को व्यवस्था करने के निर्देश दिए जाएं। लोगो को मास्क लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए और मास्क न लगाने पर लोगों का बड़े पैमाने पर चालान किया जाए।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.