Written By :दिलीप कुमार पांडे
Updated on : 08 Jul 2021
Reader's View :510
यूपी की सड़कों के नाम राम मंदिर के बलिदानियों के नाम पर होंगे ।
अयोध्या : राम मंदिर के आंदोलन के दौरान कई कारसेवकों ने अपने प्राण समर्पित कर दिये थे । पुलिस की गोलियों से इन रामभक्तों की जान गई थी । अब योगी सरकार ने ये फैसला किया है कि अयोध्या में जिन सड़कों का निर्माण किया जा रहा है उन सड़कों के किनारे लगने वाली पट्टिकाओं पर राम मंदिर के लिए बलिदान देने वाले कारसेवकों के नाम और तस्वीर लगाई जाएगी । इस तरह की सड़कों का नाम बलिदानी राम भक्त मार्ग रखा जाएगा । राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले कारसेवकों के घर तक भी सड़क बनाई जाएगी ।
यानी यूपी में जहां कहीं भी ऐसे बलिदानियों के घर हैं वहां तक सड़कों को निर्माण किया जाएगा
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.