Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 07 Jul 2021
Reader's View :354

अपने जमाने के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का 98 वर्ष की अवस्था में निधन

मुंबई : अपने जमाने के सदाबहार अभिनेता दिलीप कुमार का अठानवे साल की ऊम्र में निधन हो गया . अभिनेता दिलीप कुमार ने छह दशकों तक हिंदी सिनेमा जगत के दर्शकों को अपने अभिनय से बांधे रखा.

दिलीप कुमार जिनका असली नाम मोहम्मद युसूफ खान था, ने 1944 में ज्वार भाटा नामक फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की. दिलीप कुमार नें 65 फिल्मों में काम किया. दिलीप कुमार को फिल्म अंदाज (1949), आन (1952), दाग (1952), देवदास (1955), देवदास (1955), मुग़ल-ए-आजम (1960), गंगा जमुना (1961) और राम और श्याम (1967) जैसी फिल्मों के जबर्दस्त अभिनय के लिए जाना जाता है.

गत वर्ष दो हफ़्तों के अन्दर ही अभिनेता दिलीप कुमार के दो भाईयों का कोविड संक्रमण के चलते निधन हो गया था लेकिन दिलीप कुमार को उनके निधन की सुचना नहीं दी गई थी.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें