Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 06 Jul 2021
Reader's View :693

अपहृत लड़की बरामद नहीं हो सकी, झूंसी थाने की कार्यशैली पर उठे सवाल

झूंसी : विजय नगर हवेलिया थाना झूंसी से दिनांक 1 जुलाई को कथित रूप से मुस्लिम युवकों द्वारा एक लड़की का अपहरण कर लिया गया था अपहरण की गई लड़की की पुलिस बरामदगी नहीं कर पाई थी. इस विषय में न्यायाधीश पोर्टल से बात करते हुए हिंदू जागरण मंच प्रयाग महानगर के अध्यक्ष पवन त्रिपाठी ने बताया कि लड़की की बरामदगी न होने के कारण झूंसी पुलिस की गतिविधियां संदिग्ध हो गई हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस परिपेक्ष में इंस्पेक्टर झूसी से मिलने पर उन्हें गोल मटोल जवाब मिला. उन्होंने कहा कि एसआई इंस्पेक्टर सब लोग मुस्लिम पक्ष का साथ दे रहे हैं व गरीब महिला जिसकी पुत्री का अपहरण हुआ है उसकी कोई भी मदद नहीं कर रहा है.

हिंदू जागरण मंच का एक शिष्टमंडल झूंसी थाना अध्यक्ष से मिलने गया पर वह दूसरे जगह ड्यूटी का हवाला देकर नहीं मिले इससे झांसी क्षेत्र में हिंदुओं में बहुत तनाव व्याप्त है हिंदू जागरण मंच की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इलाहाबाद से अपील है कि इस मामले की तह तक जाकर लड़की की बरामदगी करावे वह पुलिस की भूमिका की जांच कराएं इस शिष्टमंडल में हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष श्री पवन त्रिपाठी उपाध्यक्ष अमित वर्मा महामंत्री रमेश पटेल राजन दीक्षित सौरभ सक्सेना जितेंद्र सोनकर इत्यादि लोग उपस्थित थे

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें