Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 03 Jul 2021
Reader's View :584
आमिर और किरन राव अब नहीं रहेंगे साथ. सम्बन्ध विच्छेद पर हुये सहमत
मुम्बई : पंद्रह सालों के वैवाहिक सफर को तय करने के बाद अंततः आमिर खान और किरण राव एक दूसरे से अलग हो गए। आमिर खान और किरण राव ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में अपने संबंध विच्छेद की औपचारिक घोषणां की। जॉइंट स्टेटमेंट में आमिर और किरण नें कहा कि संबंध विच्छेद के बाद भी दोनो लोग बेटे आजाद के को पैरेंट बने रहेंगे और कई प्रोजेक्ट्स में साथ काम करेंगे। मालूम हो कि आज से तकरीबन पंद्रह साल पहले 28 दिसम्बर 2005 को आमिर और किरण राव का विवाह हुआ था। किरण राव के पहले आमिर खान ने वर्ष 1986 मे एक हिन्दू लड़की रीना दत्ता से शादी की थी जिसे वर्ष 2002 में आमिर ने तलाक दे दिया था। आमिर और रीना दत्ता के दो बच्चे जुनैद और इरा हैं।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.