Written By :दिलीप पांडे
Updated on : 02 Jul 2021
Reader's View :277

हर दिन बढ़ते लव जिहाद के मामले बना रहे हैं देश में स्थिति विष्फोटक

लखनऊ : देश भर में हर दिन बढ़ते लव जिहाद के मामले कथित धार्मिक सौहार्द के लिए खतरा बनते जा रहे हैं । सोचने की बात यह है कि ऐसे मामलों में हिन्दू, जैन, सिक्ख लड़कियों को एक सोची समझी आपराधिक और दुर्भावना वाली मानसिकता के चलते निशाना बनाया जा रहा है. विभिन्न प्रमुख समाचार पत्र और मीडिया हाउसेस की रिपोर्टिंग देश में निरंतर गहराती साजिश की ओर इशारा कर रही है ।

पहला मामला- लखीमपुर खीरी में पुलिस ने हिंदू लड़की से छेड़छाड़ करने वाले दो मुस्लिम आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है... हिंदू लड़की ने अपना वीडियो बनाकर अपना दुख बताया था और ये कहा था कि उसके साथ मुस्लिम युवक लगातार छेड़खानी कर रहे हैं । दरअसल वो लड़की एक ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए एक शॉप पर गई थी उसी शॉप को चलाने वाले कलीम ने लड़की का नंबर ऑनलाइन फॉर्म से प्राप्त कर लिया था और फिर लगातार उसको फोन कर धमकाने लगा । लड़की ने बताया कि मोबाइल पर कलीम ने उससे कहा कि अगर वो राजी खुशी से उसके साथ शादी नहीं करेगी तो वो उस पर तेजाब फेंक देगा । इतना ही नहीं लड़की स्कूटी से जा रही थी तो कलीम ने उसके सामने लाकर अपनी गाड़ी भिड़ा दी और स्कूटी की चाबी निकालकर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा और उसका हाथ मरोड़ दिया था । हिंदू लड़की ने वीडियो बनाकर डीजीपी को ट्वीट कर दिया था जिसके बाद एक्शन हुआ ।
लिंक 1 https://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-video-of-a-girl-troubled-by-molestation-in-lakhimpur-goes-viral-two-accused-arrested-after-tweet-to-dgp-21780977.html

दूसरा मामला- मुजफ्फर नगर में लव जिहाद की पीड़ित एक लड़की ने थाने में तहरीर दी है कि मुजफ्फरनगर के खतौली के रहने वाले उस्मान ने शादी का झांसा देकर उससे संबंध बना लिए इसके बाद बहलाफुसलाकर उसकी तीन लाख की एफडी भी तोड़वा दी और उसमें से दो लाख रुपए नकद निकाल भी लिए । 21 मई को जब उस्मान ने एक और लड़की को बहला फुसलाकर उससे निकाह कर लिया तो पीड़ित लड़की ने अपने दो लाख रुपए मांगे... जब पैसे नहीं मिले तो पीड़ित लड़की ने उस्मान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया । पुलिस ने आरोपी उस्मान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है ।
लिंक 2 https://www.patrika.com/muzaffarnagar-news/muzaffarnagar-became-a-stronghold-of-conversion-another-incident-6919539/

तीसरा मामला- बाराबंकी में एक परिवार के यहां एक लड़का खुद का नाम देशराज बताकर काम करता था... लेकिन उसका असली नाम अब्दुल वहाब था... वो उस परिवार की लड़की को भगा ले गया । बाद में पता चला कि वो शादी शुदा है और उसका पांच साल का बेटा भी है । परिवार का आरोप है कि आरोपी अब्दुल वहाब पहले भी कई लड़कियों को इसी तरह परेशान कर चुका है । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
लिंक 3 https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/muslim-youth-took-away-hindu-girl-in-barabanki-128641809.html

चौथा मामला- पीलीभीत में रज्जू हुसैन नाम के एक लड़के ने स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा को दुबई में लग्जरी लाइफ का सपना दिखाकर अपने झांसे में ले लिया और फिर उसका धर्मपरिवर्तन करवा दिया । इंटर में पढने वाली इस लड़की के द्वारा रज्जू हुसैन ने घर का सोना और नकदी भी हड़प लिया । लड़की ने मां को बताया कि दुबई में उसका घर बन रहा है और इसीलिए उसने सोना और नकदी रज्जू हुसैन को दे दिया है । पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है ।
लिंक 4 https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/others/by-showing-dreams-for-luxury-life-girl-converted-religion-case-filed/articleshow/83918710.cms

पांचवां मामला- मध्य प्रदेश के भोपाल में एक मैरिमोटियल साइट से लव जिहाद का मामला सामने आया है । लड़की की मुलाकात एक मुस्लिम शख्स से मैरेमोटियल साइट पर हुई थी । लड़की को इस्लामइल ने होटल में मेल मुलाकात और जान पहचान शुरू करने के लिए बुलाया था । लेकिन इस्लाम ने होटल में रात भर लड़की का रेप किया सुबह बोला कि निकाह करूंगा लेकिन सुबह होते ही वो मुंबई उड़ गया । बड़ी बात ये भी है कि साइट पर इस्माइल ने अपनी उम्र 35 साल बताई थी लेकिन वो निकला 57 साल का । इसके बाद भी लड़की 6 महीने तक इस्माइल से निकाह की मिन्नतें करती रही लेकिन इनकार करने के बाद केस दर्ज करवाया । पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है ।
लिंक 5 https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-mp-news-girl-raped-fake-marriage-brutal-crime-against-women-mpns-3637169.html

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें