Written By :कीर्ति त्रिपाठी
Updated on : 01 Jul 2021
Reader's View :443
जेठालाल गड़ा असल में जीते हैं एक आलीशान जिंदगी। कई देशों की कर चुके हैं यात्रा।
मुम्बई : तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी असल मे भी आलीशान जिंदगी जीते हैं। 1989 से अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय दिलीप जोशी अब तक कई फिल्मों और धारावाहिकों में काम कर चुके हैं।
दिलीप जोशी ने अधिकतर हास्य भूमिकाओं में अभिनय किया है लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने के बाद से दिलीप जोशी नें टेलीविज़न दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बना ली। अपने प्रशंसकों के बीच दिलीप जोशी अधिकतर जेठालाल के नाम से ही जाने जाते हैं। परिवारिक जानकारी : दिलीप जोशी का विवाह जयमाला जोशी से हुआ । दिलीप व जयमाला के परिवार में इनके दो बच्चे ऋत्विक जोशी और नियति जोशी हैं। संघर्ष के दिन : हम सब जानते हैं कि दिलीप जोशी एक मझे हुए कलाकार हैं लेकिन दिलीप जोशी के साथ एक वक्त ऐसा भी आया जब पूरे डेढ़ साल इनके पास कोई काम नहीं था। दिलीप जोशी जिस सीरियल में काम कर रहे थे वह बन्द हो गया था। पूरे डेढ़ साल तक कोई काम न होने के चलते दिलीप जोशी के मन में भी तरह तरह के ख्याल आने लगे थे। दिलीप जोशी सोचने लगे थे कि अब इस उम्र में वो कौन सी लाइन पकड़ें ? सौभाग्य से उसी समय तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल शुरू हुआ और इसमें दिलीप जोशी को काम मिल गया।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.